img

up news: पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर सवेरे मिर्जापुर में मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच टक्कर होने से दस लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (मिर्जापुर) अभिनंदन ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर कछवां और मिर्जामुराद इलाकों के बीच जी टी रोड पर हुई।

आला पुलिस अफसर ने बताया कि भदोही जिले में निर्माण कार्य से लौट रहे 13 मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक का नियंत्रण खत्म हो गया।

अफसर ने बताया, "घायल हुए 13 लोगों में से 10 की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को आईआईटी-बीएचयू के हॉस्पटिल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।"

पीएम मोदी ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास पचास हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

यूपी के सीएम ने भी मृतकों के परिजनों को इसी तरह का मुआवजा देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

--Advertisement--