UP News : यूपी में डायरिया (diarrhea) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 1 माह में आठ लोगों की मौत हो गई है। डायरिया से इतनी बड़ी संख्या में मौतें कई साल बाद हुई हैं। इसके पीछे साफ सफाई में लापरवाही को मूल कारण माना जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं। बारिश से पहले सावधानी नहीं बरतने का नतीजा है कि डायरिया, डिप्थीरिया जैसी बीमारियां लोगों की जान ले रही हैं। डायरिया की वजह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव- गांव में जागरूकता अभियान चलाने का दावा किया जाता है लेकिन ये दावे बेकार साबित हो रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि इस साल मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
सीवर लाइन वाले इलाके में बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई 2022 तक डायरिया (diarrhea) के 358 मरीज मिले थे और 9 लोगों की मौत हुई थी। जबकि अकेले अगस्त माह में 577 मरीज मिले, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। इस तरह वर्ष 2022 में अब तक कुल 935 मरीज मिले चुके हैं, जिसमें 17 की मौत हो गई है। इससे पहले वर्ष 2020 में सिर्फ 40 मरीज मिले। वर्ष 2021 में नवंबर माह तक 1187 मरीज मिले थे, जिसमें 13 की मौत हो गई थी। यदि अगस्त 2021 तक का आंकड़ा देखा जाए तो यूपी में डायरिया के 261 मरीज मिले थे, जिसमें पांच की मौत हुई थी।
बारिश के मौसम में ये बीमारियां फैलती हैं। जहां भी बीमारी फैल रही हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है। साफ सफाई के साथ बीमारी से बचाव की जानकारी देती है। सीवर लाइन वाले इलाके में बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। – डॉ. लिली सिंह, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
डायरिया वायरस (diarrhea virus) और बैक्टीरिया की वजह से होता है। बारिश के मौसम में इसका असर ज्यादा हो जाता है। जिन इलाके में सीवर के बीच से पेयजल पाइप लाइन गुजरती है वहां बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। जी मचलाने, पेट में मरोड़ होने, दस्त होने, मल में खून आने, बुखार डिहाइड्रेशन की समस्या हो तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। बच्चों में पेशाब कम हो रही है तो सावधान हो जाना चाहिए। डायरिया होने तक तत्काल ओआरएस का घोल लेना चाहिए। पानी या जूस का सेवन करते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। – डॉ. आकाश माथुर, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट एसजीपीजीआई
Read Also :
BIG ACCIDENT: लापरवाही पड़ी भारी, मूर्ति विसर्जन करने आये 5 युवकों की यमुना में डूबने से मौत
BURNT ALIVE: अंकिता की मौत से उबल पड़ा रांची, जानें क्या है मामला
--Advertisement--