img

UP News: एक पुलिस अफसर ने कहा कि मंगलवार को यूपी के हाथरस जिले में एक बेकाबू ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिसमें महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 13 से ज्यादा जख्मी हो गए।

वैन हाथरस के कुमरई गांव से एटा के नगला इमलिया गांव आ रही थी। दुर्घटना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के करीब हुई।

हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने भी सूचना मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। घटना की जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि चंदपा गांव के पास पिकअप और कूरियर टैंकर में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। साथ ही घायलों में छह लोगों को रेफर कर दिया गया है, जबकि सात लोगों का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद यूपी के CM योगी ने भी दुःख जताया है। सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि जिले हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से चलाने और घायलों को तत्काल समुचित उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

--Advertisement--