UP News in Hindi : बारिश से बाराबंकी में दीवार ढही, मासूम भतीजे और बुआ की दबकर मौतबाराबंकी में दो दिन ही लगातार मूसलाधार बारिश से घुघटेर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव में सोमवार की भोर एक कच्ची मिट्टी की मोटी दीवार भरभरा कर ढह गई। दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे चार साल के मासूम व उसकी बुआ मलबे में दब गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। मासूम की मौत हो चुकी थी। घायल युवती को आनन फानन स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घुघटेर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिहा गांव निवासी खगेश्वर की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी अपने 4 साल के मासूम भतीजे विशान्त पुत्र प्रवेश के साथ घर में कच्ची मिट्टी की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रही थी। 2 दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के कारण चारों तरफ पानी भरा है। इसे कच्ची मिट्टी की दीवार सीलन पाकर सोमवार की भोर करीब 3:30 बजे भर भरा कर ढह गई। (UP News in Hindi)
4 साल का मासूम भतीजा दोनों दब गए (UP News in Hindi)
छप्पर के नीचे सो रही चांदनी और उसका 4 साल का मासूम भतीजा दोनों दब गए। छप्पर और दीवार के गिरने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। घटना से घर में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन मलबे को हटाना शुरू किया। लोगों ने मलबे को हटा कर विशान्त और उसकी बुआ को निकाला लेकिन मासूम की मौके पर मौत हो चुकी थी। चांदनी को गंभीर चोट आई थी। लोगों ने उसे आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ही घर में दो मौतों से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मामले की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी है। (UP News in Hindi)
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News : 70 साल की महिला से 35 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, महिला की हालत गंभीर
--Advertisement--