उप्र : तीन वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला, कानपुर की ये महिला बनी निदेशक परिवार कल्याण

img

लखनऊ॥ यूपी में 3 वरिष्ठ चिकित्सा अफसरों का तबादला हुआ है। कानपुर की डॉ. नीता रानी (मातृ एवं शिशु कल्याण) परिवार कल्याण निदेशक बनाई गयी हैं।

Three senior doctors transferred

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीती देर रात उप्र के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला हुआ है। इनमें डॉ. कल्पना सिंह को प्रमुख अधीक्षक, जिला ​​चिकित्सालय मुरादाबाद से निदेशक (महिला उपचार एवं नर्सिंग) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ।

डॉ. रेनू श्रीवास्तव अपर निदेशक (सीएचसी) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ। डॉ. नीता रानी मुख्य परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर से (मातृ एवं शिशु कल्याण) परिवार कल्याण निदेशक बनाई गयी है।

कॉल पर हुई बाचतीत के दौरान डॉ.नीता रानी ने बताया कि वे यूएचएम के वरिष्ठ परामर्शदता से पहले डफरिन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षका रही। उन्होंने सेवा भाव से मरीजों की सेवा की हैं। शासन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिससे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगी।

Related News