UP Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. आज (11 अगस्त) को इसकी सूची जारी की गई है.
प्रयागराज कमिश्नरेट में तीन डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) की तैनाती की गई है. इसमें पंकज कुमार को डीसीपी प्रयागराज बनाया गया है. नीरज कुमार पांडेय को भी डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तो वहीं, आशुतोष द्विवेदी पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से जोड़ा गया है। इसी सिलसिले में सात पीपीएस अधिकारी के भी ट्रांसफर हुए है. एसीपी रवि कुमार सिंह का तबादला गोरखपुर में हुआ. अजय कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, दरवेश कुमार डीएसपी गोरखपुर, नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा वाराणसी, संजय सिंह डीएसपी बस्ती, देवी दयाल डीएसपी एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा डीएसपी रेलवे मुरादाबा।
_1573286784_100x75.png)
_1036755350_100x75.png)
_514152890_100x75.png)
_1278301245_100x75.png)
_102536507_100x75.png)