img

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में एक विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और जबरदस्त संघर्ष हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों के सदस्यों द्वारा किया गया। इस संघर्ष में तीन भाजपा नेता जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान भाजपाइयों और हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस की भी झड़प हुई। पुलिस ने एक बीजेपी नेता के बेटे दुष्यंत रोहटा को अरेस्ट कर लिया।

bjp

पुलिस की तरफ से दुष्यंत रोहटा, सचिन सिरोही व एक अन्य के खिलाफ नामजद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ हाईवे स्थित कैलाशी हॉस्पिटल से लगभग 100 मीटर आगे दिल्ली की तरफ एक कब्रिस्तान है।

गुरुवार को नंगलाताशी निवासी खेरूनिशा पत्नी यूसुफ का इंतकाल हो गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे। परिजन शव को दफनाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दूसरे पक्ष के डॉ. सागर तोमर मौके पर पहुंच गए और शव को वहां दफनाने का विरोध करने लगे। डॉक्टर सागर ने कहा कि यह जमीन एमडीए के रिकॉर्ड में उनके नाम पर दर्ज है।

यह प्लॉट उन्होंने एमडीए से अक्टूबर में खरीदा है। वहीं मृतक पक्ष के लोगों का कहना था कि यह जमीन साल 1973 से ही कब्रिस्तान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच एक पक्ष ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। इधर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही व तीन अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और भाजपाई डॉ सागर तोमर पक्ष से बातचीत करने लगे।

आरोप है कि दूसरे पक्ष से कुछ युवक लाठी डंडा लेकर आए और भाजपाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई भाजपा नेता जख्मी हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा और मामले को शांत कराया। वहीं इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा और पुलिस टीम के साथ भाजपाइयों की भिड़ंत हो गई।

दुष्यंत रोहटा, सचिन सिरोही और लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। विवाद अधिक बढ़ने पर पुलिस ने दुष्यंत रोहटा को गिरफ्तार कर लिया। बवाल की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुँच गए और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स बुला ली गई।

--Advertisement--