बीफ तस्करी के मकसद से दरिंदों ने की गर्भवती गो माता की हत्या, पर इस वजह से नहीं ले जा पाए मांस

img

लखनऊ/बांदा। बांदा जिले के फतेहगंज इलाके में गो माता की पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरिंदे खेत से चर कर आ रही गाय को तब तक पीटते रहे जब तक वह मर गई। गो स्वामी का भतीजा भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक गोमाता के प्राण निकल चुके थे। गो स्वामी का कहना है कि भतीजे के मौके पर पहुंचने की वजह से दरिंदे गाय का मांस नहीं ले जा पाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों का मकसद बकरीद के समय गो मांस की तस्करी करना था।

पूरा प्रकरण फतेहंगज थाना क्षेत्र ​के रक्सा गांव का है। गो स्वामी राजकुमार विश्वकर्मा बताते हैं की उनकी गाय को दो महीने का गर्भ था। वह खेतों से चर कर आ रही थी। जब वह गांव में मल्लू यादव के दरवाजे पर पहुंची तो वहीं कमला पटेल s/o चुनबद्दी पटेल, जानकी पटेल s/o रामकिशोर व पंकज पटेल s/o रमाशंकर पटेल ने घेर कर गाय को मार डाला। उनका आरोप है कि बकरीद के मौके पर बीफ तस्करी के मकसद से गाय को मारा गया है। पर गांव के ही कुछ लोगों ने उन लोगों को गो हत्या करते देख लिया जिसमें उनका भतीजा भी शामिल है। उनका भतीजा जब मौके पर पहुंचा तो आरोपी गाय को छोड़कर भाग गए। इसकी वजह से गो वंश के बीफ की गो तस्करी नहीं हो सकी, वह लोग गाय का मांस नहीं ले जा सके।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी?

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गो वंश की हत्या में यदि किसी अन्य वर्ग के लोग आरोपी होते तो अब तक यह एक बड़ा मुददा बन चुका होता। इस प्रकरण से वह लोग भी स्तब्ध हैं और ऐसे मामलों में कड़ी पुलिसिया कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

बहरहाल राजकुमार विश्वकर्मा ने गो हत्या की शिकायत थाने में की। थानाध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी खुलेआम घूम रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस पर खासा दबाव है कि मामले को जैसे- तैसे रफा दफा करे। उधर गो स्वामी का कहना है ​कि मुकदमा हल्की धाराओं में दर्ज किया गया है, जबकि यह मामला बीफ तस्करी के मकसद से गो हत्या का है। योगी सरकार गो वंश के संरक्षण के लिए कड़े कदम उठा रही है। पर दरिंदों द्वारा पीट पीट कर गो हत्या के प्रकरण को सामान्य तरीके से ही ट्रीट किया जा रहा है। इस प्रकरण में इंस्पेक्टर नरेश प्रजापति का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related News