UPTET 2017 : इस बार प्राथमिक स्तर पर 18 प्रतीशत अभ्यार्थी पास, शिक्षामित्रों को होगा फायदा, लेकिन इस वजह से देरी से मिलेगा सर्टिफिकेट

img

लखनऊ ।। Uttar Pradesh Basic Education Board ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) परीक्षा का रिजल्ट 15 December की शाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वो upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इलाहाबाद, TET-17 का प्रमाणपत्र याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, प्रमाणपत्र मिलने में 1 से डेढ़ महीने का समय लग सकता है।

इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया है कि यह परीक्षाफल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका संख्या 28222 (M.S) 2017 में 22 November को दिए गए आदेश के अनुपालन में संदर्भित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। परीक्षाफल Website पर 15 January 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

पढ़िए- ये सरकार इस योजना से बदल देगी आपकी बेटी का भविष्य

UPTET 2017 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता का ग्राफ बढ़ा है। तो वहीं 2016 की TET में प्राथमिक स्तर में 11.38 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए थे, जबकि इस साल की परीक्षा में 17.34% अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। पास प्रतिशत बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा शिक्षामित्रों को होगा क्योंकि 25 July को सुप्रीम कोर्ट से 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। सफलता का प्रतिशत बढ़ने से शिक्षामित्रों को भी फायदा होता नजर आ रहा है।

पढ़िए- मोदी की इस योजना से आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, ये है अंतिम तारीख

तो वहीं प्राथमिक स्तर पर 18 फीसदी, उच्च प्राथमिक स्तर पर 8 फीसदी अभ्यार्थी पास हुए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए एवं जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627568 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 531712 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए एवं जिसमें से 41888 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं- 0532-2466761, 0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी E-Mail कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए

Óñ¿ÓÑîÓñòÓñ░Óñ┐Óñ»Óñ¥Óñü: HAL Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑÇ Óñ¼Óñ«ÓÑìÓñ¬Óñ░ Óñ¡Óñ░ÓÑìÓññÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñé, 10ÓñÁÓÑÇÓñé ÓñöÓñ░ ÓñíÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñ▓ÓÑïÓñ«Óñ¥ ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñàÓñÜÓÑìÓñøÓÑÇ ÓñûÓñ¼Óñ░

Related News