पति के काले होने की वजह से उसकी हत्या करने वाली पत्नी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यूपी में संभल की जिला अदालत ने हत्यारी पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही इस महिला पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल संबंधित महिला गोरी थी जबकि उसका पति काला था। इस बात से वो अपने आदमी से नफरत करती थी. इसी वजह से उसने 15 अप्रैल 2019 को अपने पति पर सोते वक्त पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस मामले में मृतक पति के भाई ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है।
इस बीच, पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी महिला को सजा सुनाई गई है। सभी पक्षों को सुनने और सबूत देखने के बाद अदालत ने आरोपी महिला को अपराधी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
ये मामला संभल जनपद के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के बिचैटा काजी गांव का है और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के रहने वाले हरवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता की भाभी प्रेमश्री ने अपने पति सत्यवीर को जलाकर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेमश्री को अरेस्ट कर लिया।
--Advertisement--