उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना उजागर हुई है। धोखेबाज के झांसे में आकर उत्तराखंड और यूपी के पांच युवकों को दुबई में बंधक बना लिया गया। फंसे लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है। युवकों के घर के लोगों ने सीएम धामी से मदद की गुहार लगाई।
ऊधमसिंह नगर से तीन युवकों को नौकरी देने के नाम पर एक एजेंट ने ठग लिया। उन्हें नौकरी का झांसा दिया और दुबई पहुंचते ही पासपोर्ट और जरुरी डॉक्यूमेंट्स ले लिए गए। युवकों ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो साझा करते हुए मदद की मांग की है। परिजनों ने जब एजेंट से युवाओं के बारे में पूछताछ की तो उसने ढाई लाख रुपए की मांग की।
अमित कुमार और दिलशाद बॉर्डर से सटे यूपी के गांव रायपुरी के रहने वाले हैं। जबकि मोहसीन ऊधमसिंह नगर के अंगदपुर गांव का है। नीरज और अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव के रहने वाले हैं। इन सबको दुबई में नौकरी का झांसा देकर दिल्ली के दो एजेंटों ने दुबई भेजा था।
एजेंटों ने दुबई के शारजाह की एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला तो उन्हें वहां बंधक बना लिया गया। बंधक युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की अपील की है।
--Advertisement--