img

लखनऊ ।। सूबे की योगी सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों के एक बहुत बड़ा तोहफा दिया
है। यूपी के आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर SC आयोग के अध्यक्ष रामशंकर एवं योगी
सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस सेवा की शुरुआत की। आपको बता दें कि यह सेवा
पुरे 8 माह के बाद चालू की गयी है।

योगीwww.upkiran.org

आगरा से जयपुर के लिए Air India कि Air flight सेवा को शुरु कर रही है। यह flight
सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को उड़ाने भरेगी। इस Air सेवा कि
ख़ास बात यह कि आप कम समय में ट्रेन के किराए से कम दाम में सफर कर सकंगे।
आगरा से जयपुर के बीच अगर कोई पैंसेजर दोनों ओर से टिकट की बुकिंग कराता है, तो उसे
सिर्फ 2100 रुपए देने होंगे। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस के Executive Class का किराया
1245 रुपए सिर्फ एक ओर का है।

पढ़िए- कांग्रेसी नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, BJP को मिला मुद्दा

आपको बता दें कि यह सेवा सरकार May में लाने वाली थी पर समय पर यह काम ना होने
कि वजह से इसे 8 माह का इंतज़ार करना पड़ा। इन दोनों शहर के बीच 48 सीटर
एटीआर-42 एलेनिया प्लेन इस रुट पर अपनी सेवा देगी।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓñåÓñ¿ÓñéÓñªÓÑÇ Óñ¼ÓÑçÓñ¿ ÓñöÓñ░ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©ÓñéÓñ¼ÓñéÓñºÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ▓ÓÑçÓñƒÓñ░ ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓, ÓñåÓñíÓñÁÓñ¥ÓñúÓÑÇ Óñ¡ÓÑÇ Óñ½ÓñéÓñ©ÓÑç

--Advertisement--