img

लखनऊ। कोरोना महामारी का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ते हुए भारत में 4 लाख की ओर अग्रसर है। खबर मेरठ से है जहाँ कोरोना का संक्रमण हर वर्ग के नागरिकों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को जहां एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वहीं अलग-अलग पेशों से जुड़े तीन मरीजों और अस्थायी जेल के बंदी सहित 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

coronavirus

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चैधरी ने बताया कि शुक्रवार को सुभारती मेडिकल काॅलेज में भर्ती 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले सात पुरुष और तीन महिलाओं सहित 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये राज्य जल्द होगा कोरोना महामारी से मुक्त, स्वस्थ होने की दर पहुंची 55.79 फ़ीसदी

खबर के मुताबिक, आनंद हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर, भारतीय स्टेट बैंक के एक प्रशिक्षु अधिकारी, मेडिकल थाने में तैनात एक कांस्टेबल और अस्थायी जेल में बंद एक बंदी भी शामिल हैं। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 744 हो गया है। इनमें से 457 को अब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 57 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना के 230 सक्रिय केस हैं।

--Advertisement--