पति ने अपनी पत्नी की नहीं सुनी बात, तो गुस्साई पत्नी ने किया ये हाल

img

लखनऊ ।। अक्सर पति पत्नी के बीच वाद विवाद होते ही रहते है। लेकिन यहां तो पत्नी की बात टालना पत‍ि को महंगा पड़ा और गुस्से में आकर पत्नी ने भयावह करतूत कर डाली।

मामला राजधानी लखनऊ के PGI स्थ‍ित वृंदावन योजना की है। यहां पत्नी ने अपने पति से किसी चीज लेकर मांग कर दी थी और उसकी इस मांग को न पूरा करने पर पत्नी ने सुसाइड कर डाला। आपको बता दें कि सेक्रेटेर‍िएट में शिक्षा विभाग में कार्यरत दीपक द्विवेदी अपने पिता राज किशोर, मां मंजू और भाई विवेक के साथ केवी सिटी में रहते हैं।

पढ़िए- PIX : बस के नीचे दबे रहें शव, लेकिन ये युवक लेता रहा सेल्फी

तो वहीं पत‍ि ने बताया पत्नी शन‍िवार को शॉप‍िंग कराने के ल‍िए कह रही थी, लेक‍िन मैंने रव‍िवार को चलने के ल‍िए कहा। इस बात से वो इतना नाराज हो गई क‍ि जब मैं ऑफ‍िस से शाम को घर पहुंचा तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर ल‍िया।

काफी कहने के बाद जब वो दरवाजा नहीं खोली तो मुझे बाहर लॉबी में सोना पड़ा। सुबह दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे से फंदे पर लटकी थी। इसके बाद पुल‍िस को सूचना दी। उनकी एक साल पहले इटावा की रहने वाली दीपिका (23) से शादी हुई थी।

पढ़िए- 14 साल की लड़की ने सुनाई आपबीती, कहा मुझे जलाती और कैंची से मेरे…

दीपक के अनुसार, शादी के बाद से ही अक्सर दीपिका छोटी-छोटी बात पर नाराज होकर कमरे का दरवाजा बंद कर लेती थी या फ‍िर खाना नहीं खाती थी। अगले महीने दीपिका के ममेरे भाई की शादी है जिसकी वजह से वो शॉपिंग करने को कह रही थी।

शनिवार को उसने मुझसे शॉपिंग कराने को कहा। लेक‍िन ऑफिस का काम ज्यादा होने के चलते उसे हमने रविवार को शॉप‍िंग करने की बात कही। बस इसी बात से वो नाराज हो गई। जब शनिवार देर शाम मैं घर आया तो उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

फोन किया तो उसने फोन काट दिया। इसके चलते मैं बाहर की लॉबी में सो गया। सुबह 6 बजे जब उठ कर पत्नी को आवाज देने लगा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे के हुक से डुपट्टे का फंदा डालकर लटकी हुई थी।

तो वहीं सीओ कैंट तनू उपाध्याय ने बताया है कि पहले मायके वालों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से मना किया था। लेकिन बाद में काफी समझाने पर पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतका के मायके वालों की ओर से ससुराल पक्ष पर कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑüÓñÁÓñò ÓñòÓñ░ÓññÓñ¥ ÓñÑÓñ¥ ÓñùÓñ░ÓÑìÓñ▓Óñ½ÓÑìÓñ░ÓÑçÓñéÓñí Óñ©ÓÑç Óñ©ÓñÜÓÑìÓñÜÓñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░, ÓñòÓÑïÓñê ÓñöÓñ░ Óñ¬ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¬ÓÑÇÓñøÓÑç ÓññÓÑï ÓñëÓñ©ÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ╣Óñ¥Óñ▓

Related News