लखनऊ ।। भारत के 3 राज्यों में 27 नाटकों के 280 से भी अधिक शो कर चुकी सीमा
मोदी को उत्तर प्रदेश की बहू के रूप में पुकारा जाता है। इस समय वो अपना पूरा फोकस
अपने थिएटर आर्ट पर रख रही हैं।
सीमा ने एक फेमस न्यूज चैनल से बातचीत में अपनी शादी की बात को साझा किया।
उन्होंने बताया है कि ये अपने किसी रिलेटीव की शादी में आए थे और मुझसे मिलने के
लिए अपनी ट्रेन की टिकट तक कैंसिल करा दी।
पढ़िए- युवक करता था सच्चा प्यार, धोखा मिलने पर शरीर पर I Love You लिखकर कर लिया ये काम
सीमा ने बताया कि मेरी Basic Education झारखंड से हुई। मैंने बीए तक की पढ़ाई
हजारीबाग से ही किया है। झुमरी तलैया को बहुत सारी फिल्मों में और गानों में लोगों
ने जाना है।
अक्सर लोग ‘झुमरी तलैया’ शब्द को मजाक ही समझते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं, कि झुमरी तलैया एक बहुत खूबसूरत वादियों वाला शहर है। बात 1995 की है, मेरे IPS पति महेंद्र मोदी अपनी शादी के लिए मेरे किसी रिश्तेदार घर आए थे।
पढ़िए- मोमो वाले पर आया इस लड़की का दिल, घरवालों को बताया तो हुआ ये हाल
किसी कारण से शायद उन्हें लड़की पसंद नहीं आई। इसके बाद मुरादाबाद जानें के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो जानकारी हुई, गाड़ी 6 घंटे लेट है। मेरा घर स्टेशन के पास में ही था, तो मामा उन्हें लेकर घर आ गए।
उस समय मैं बहुत ही ज्यादा चंचल स्वभाव की थी। मेरा पूरा घर म्यूजिकल माहौल में था। ढ़ोलक हॉरमोनियम सब व्यवस्था घर पर ही थी, क्योंकि मेरा शौक थिएटर और म्यूजिक था।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--