अखिलेश यादव के इस वादे को सीएम योगी ने किया पूरा, दीपा कर्माकर समेत इन हस्तियों को मिला 1 करोड़

img

लखनऊ।। अपने कार्यकाल में सीएम अखिलेश यादव ने ओलंपिक विजेता दीपा

कर्मकार, साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि देने का

ऐलान किया था, लेकिन अखिलेश सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पायी थी।

योगी आदित्यनाथ ने इन तीनों ओलंपिक विजेताओं को अवध शिल्प ग्राम में

एक-एक करोड़ रूपये का चेक देते हुए सम्मानित किया।

पढ़िए- लालू के बेटे तेजप्रताप ने क्यों दे दिया ये बयान, पढ़िए खबर

‘अवध शिल्प ग्राम’ में आयोजित ‘यूपी दिवस’ कार्यक्रम के समापन समारोह में शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वाले दिनों में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के तहत 20 लाख लोगों को हम रोजगार देंगे।

पढ़िए- इस भारतीय क्रिकेटर ने रचा विराट इतिहास, टेस्ट मैचों में बनाया ये रिकॉर्ड

अखिलेश

सीएम योगी ने कहा कि आने वाला वित्तीय-वर्ष हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के नाम करते हैं। सीएम ने कहा कि 2018-19 वित्तीय वर्ष में 5 लाख सरकारी नौकरियां हम लेकर आ रहे हैं। योगी ने ये भी कहा कि, कई युवा जो नौकरी नहीं करना चाहते उनके लिये स्टार्ट अप समेत विभिन्न योजनाओं में उनके लिये व्यवस्था कर रहे हैं।

समापन समारोह में सीएम योगी और गवर्नर राम नाइक ने सूचना विभाग का वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर रियो ओलंपिक की पदक विजेता पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, और दीपा कर्माकर को एक-एक करोड़ रुपये से सम्मानित किया गया। पीवी सिंधु की गैर हाजिरी में उनकी माता ने पुरस्कार लिया।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñòÓÑï Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñÑÓñ« Óñ¬ÓñéÓñòÓÑìÓññÓñ┐ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿ Óñ¼ÓÑêÓñáÓñ¥Óñ»ÓÑç Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬-Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░ÓÑïÓñ¬, Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñùÓñ¥ÓñüÓñºÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓÑçÓñÂÓñÁÓñ¥Óñ©Óñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç ÓñàÓñ¬ÓÑÇÓñ▓

 

Related News