उत्तराखंड : कहर बनकर टूट रहा कोरोना, आज मिले इतने हजार नए मरीज, देखें जिलों का हाल

img

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7120 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 118 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के 4933 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल राज्य में अभी 76500 एक्टिव केस हैं। उधर, राज्य में आज टीकाकरण के कुल 665 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 53036 लोगों का टीकाकरण किया गया।

corona 1

हेल्थ बुलेटिन जारी

राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम से आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 302, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी में 296, ऊधम सिंह नगर में 813 और उत्तरकाशी में 586 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान अल्मोड़ा जिले में 6, बागेश्वर में 1, चमोली में 36, देहरादून में 34, नैनीताल में 18, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 9 और ऊधम सिंह नगर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

2080 मरीज विभिन्न अस्पतालों मे उपचाराधीन

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अल्मोड़ा जिले में 206, बागेश्वर में 13, चमोली मे 209, चंपावत में 305, देहरादून में 1769, हरिद्वार में 333, नैनीताल में 616, पौड़ी में 158, पिथौरागढ़ में 154, रुद्र प्रयाग में 149, ऊधम सिंह नगर में 798 और उत्तरकाशी में 223 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल राज्य के अल्मोड़ा जिले में 1855, बागेश्वर में 1641, चमोली में 2228, चंपावत में 1942, देहरादून में 27938, हरिद्वार में 12457, नैनीताल में 7057, पौड़ी में 4841, पिथौरागढ़ में 1654, रुद्रप्रयाग में 1742, टिहरी में 4297, ऊधम सिंह नगर में 6868 और उत्तरकाशी में 2080 मरीज विभिन्न अस्पतालों मे उपचाराधीन हैं।

256934 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त

राज्य में अबतक कुल 256934 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें 171454 (66.73 प्रतिशत) मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अबतक कुल 4966 मरीज कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 4014 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। आज 20808 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई और 29650 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। फिलहाल 24977 सैम्पल जांच की प्रक्रिया में हैं।

Related News