उत्तराखंड सरकार की घेराबंदी पर जोर, मनोबल कमजोर

img

उत्तराखंड कांग्रेस इस वक्त अजब सी स्थिति में फंसी है। एक समाचार चैनल के सीईओ उमेश कुमार की रिट पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसके लिए यह अजब सी स्थिति बनी है। उमेश कुमार के स्टिंग पर ही 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार डगमगा गई थी। तब उमेश कुमार कांग्रेस की आंख की किरकिरी बन गए थे, लेकिन अब उनकी रिट पर हाईकोर्ट ने जिस तरह से सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं, उसे आधार बनाकर पार्टी सरकार की घेराबंदी करने में जुट गई है। हालांकि उसके कार्यकर्ताओं और नेता इस मामले में असमंजस का शिकार दिखाई दे रहे हैं।

Uttarakhand Congress

दरअसल, भ्रष्टाचार के एक मामले में समाचार चैनल के सीईओ उमेश कुमार के खिलाफ देहरादून में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस प्रकरण में जिस तरह की शिकायत है, उसमें सीएम कार्यालय का भी जिक्र किया गया है। इस एफआईआर के खिलाफ उमेश कुमार ने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी, जिस पर इसे खारिज करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा, पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं। इसके बाद, कांग्रेस ने इस मामले में सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। विरोध के कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके समर्थक इस बात से असहज है कि जाने-अनजाने उन्हें उस शख्स के पक्ष में खड़ा होना पड़ रहा है, जिसने 2016 में पूरी कांग्रेस सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया था।

इस मामले में कांग्रेस का मनोबल कमजोर है। सरकार की मजबूत घेराबंदी के लिए वह पूरी तरह से खड़ी नहीं हो पा रही है। विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह जाने की वजह से वह सीएम और सरकार की घेराबंदी का मौका नहीं चूकना चाहती, वहीं 2016 में कांग्रेस को मुश्किल में डालने वाले उमेश कुमार भी उसे याद है, जिसके साथ उसे मजबूरी में खड़ा होना पड़ रहा है।

कहीं न कहीं कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति भी अपना रंग दिखा रही है। हरीश रावत के धुर विरोधी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह और नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा ह्दयेश इस मामले में सक्रियता दिखा रहे हैं। एक हिसाब से वह हरीश रावत को भी चिढ़ा रहे हैं, क्योंकि 2016 में उनका स्टिंग करने वाले उमेश कुमार से उनकी अदावत खत्म नहीं हुई है। इन स्थितियों के बीच, यह मसला तब सामने आया है, जबकि पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड में है। यादव का कहना है कि पार्टी पूरी ताकत से इस मामले में सरकार को घेरेगी और भ्रष्टाचार पर उसे बेनकाब करेगी।

Related News