img

uttarakhand news: बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी बीजेपी से निष्कासित तथा नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के विरूद्ध पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई है, क्योंकि वो फरार चल रहे हैं।

इसी कड़ी में पुलिस ने अब संपत्ति कुर्क (बुलडोजर चलाने) की तैयारी शुरू कर दी है। अदालत से इजाजत मिलने के बाद 82 का नोटिस भेजकर मुनादी कराने की प्रक्रिया कराई जाएगी। बीते संडे को लालकुआं थाने में नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया गया था।

इसके दो दिन बाद रेप पीड़िता की नाबालिग बेटी के बयानों के आधार पर केस में पॉक्सो ऐक्ट की धारा भी बढ़ाई गई थी। अब पुलिस फरार आरोपी मुकेश बोरा के विरूद्ध संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी में है। है।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, मुकेश बोहरा ने अपनी गिरफ्तारी और अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने के लिए दस सितंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

--Advertisement--