उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर दूसरा भयानक सड़क हादसा हुआ है। पौड़ी जनपद में आज सवेरे एक टैक्सी गहरी खाई में गिर गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा सतपुली कोटद्वार हाईवे पर कुल्हाड़ बैंड के करीब हुआ है।
गौरतलब है कि कल सवेरे रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, ये सभी यात्री बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम कसानी के निवासी थे और हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
रविवार को हुए हादसे में बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी पर से काबू खो बैठा, जिसके कारण गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अफसर ने बताया कि हादसा कुल्हाड़ बैंड के पास हुआ, जहां वाहन करीबन 100 मीटर गहरी खाई में गिरा। शुरूवाती जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर की नींद पूरी नहीं होने के कारण ये हादसा हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
--Advertisement--