उत्तराखंड: कोरोना के इतने नए केस सामने आए, मरीजों की संख्या 10 हुई

img

देशभर में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं इसी बीच उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। हल्द्वानी लैब से यूएस नगर के तीन मरीजों की देर रात रिपोर्ट आई जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 पहुंच गई है।

आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिव आए तीनो मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। राज्य में पिछले तीन दिन से किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नही हुई थी। लेकिन गुरुवार को अचानक तीन नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्ताखंड सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। पिछले दो दिन में सरकान ने 477 नए डॉक्टरों का चयन किया गया है। सरकार लंबे समय से राज्य में डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए प्रयास कर रही थी। इसके तहत 502 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी।

वहीं पहले चरण में करा गए साक्षात्कार के आधार पर कुल 201 डॉक्टरों का चयन किया गया था। लेकिन अस्पतालों में और डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए वेटिंग के आधार पर 276 नए डॉक्टरों का चयन किया गया है।

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के 181 देशों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार हो गया है। वहीं, इस महामारी के चलते 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी कोरोना ट्रैकिंग सेंटर के मुताबिक, गुरुवार की देर रात तक कोरोना से अमेरिका में 2,36,339 ; इटली में 1,15,242 ; स्पेन में 1,10,238 ; जर्मनी में 84,600 ; चीन में 82,432 ; फ्रांस में 59,929 ; इरान में 50,468 ; यूनाइटेड किंगडम में 34,164 ; स्विट्जरलैंड में 18,827 और तुर्की में 18,135 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

लॉकडाउन का नियम तोड़ने को लेकर ठनका अमित शाह का माथा, कर दिया सबसे बड़ा ऐलान

Related News