img

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज भारी हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) हो गया। इस घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दो प्रशिक्षकों के हताहत होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एवलांच (Uttarkashi Avalanche) की चपेट में आने से 29 पर्यटक वहां फंसे थे जिन्हें निकालने के लिए निम ने रेस्क्यू अभियान चलाया है। अभी आठ लोगों को वहां से निकाला गया है जबकि 21 लोग अभी भी वहां फंसे हैं जिन्हे निकालने का काम किया जा रहा है।

एसडीआरएफ की पांच टीमें रवाना

डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे इलाके की रेकी करेंगे। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के मुताबिक सहस्त्रधारा हेलीपैड से एसडीआरएफ की पांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है। आवश्यकता पड़ने पर इन टीमों को भी मौके पर रवाना किया जाएगा।(Uttarkashi Avalanche)

Kolhapur Mumbai Flight Time schedule : कोल्हापुर मुंबई उड़ान सेवा शुरू, कोरोना के चलते रोक दी गई थी

Udhhav Thackeray Vs Eknath Shinde : धनुष बाण को लेकर खींच-तान, ठाकरे और शिंदे ग्रुप को सात अक्टूबर तक दस्तावेज चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश

--Advertisement--