
Uttrakhand- (उत्तराखंड चीफ ब्यूरो-दीपक धीमान ) मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया ।
इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर Uttrakhand में जगह जगह SSR-2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: वायरस के चलते देश में रहस्यमई बीमारी फैलने से दहशत, एक साथ 500 लोगों की॰॰॰
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।.
यह भी पढ़ें: छात्रों की बल्ले-बल्ले: मध्य प्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इतने महीने और स्कूल रहेगे बंद
यह भी पढ़ें: टाॅलीवुड एक्ट्रेस निहारिका यहां लेंगी फेरे, सुबह हुई हल्दी की रस्म
यह भी पढ़ें: अकेले रह लें लेकिन ऐसी स्त्री के साथ कभी न रहें, जिंदगी बन जाएगी नर्क, मिलेगा सिर्फ दुख
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 80 फीसद सरकारी कर्मी दफ्तरों से गैरहाजिर, सीएम योगी ले सकते हैं एक्शन
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पकड़ा गया एक और अपराधी
--Advertisement--