BJP के गले की हड्डी बनी बेरोजगारी- Varun Gandhi ने पूछा, अगर ये बच्चे आपके होते क्या तब भी इन पर लाठी चलाते

img

युवाओं से जुड़े सबसे अहम मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद वरुण गाँधी (Varun Gandhi) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जाहिर है कि आने वाले चुनावों में बेरोजगारी का मुद्दा बीजेपी के गले की फांस बन सकता है। गौरतलब है कि पांच चुनावी प्रदेशों में मंहगाई के साथ साथ बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बता दें कि त्योहारी सीजन बीतने के साथ ही बेरोजगारी दर फिर से बढ़ने लगी है। इस समय पूरे देश में बेरोजगारी दर 7.2 प्रतिशत हो गई है।Varun Gandhi

 

औद्योगिक संचालन वाले शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 8.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बुवाई के मौसम के बाद भी बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। चुनावी प्रदेश उप्र में बेरोजगारी दर 4.8 % और गोवा में 12.7 फीसदी हो गई है। भाजपा शासित इन प्रदेशों में सरकार को बेरोजगार युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। (Varun Gandhi)

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ये सवाल पूछ मचाई सनसनी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि ये बेरोजगार युवा भी भारत माता के सपूत हैं। उनकी सुनने को तो कोई तैयार नहीं है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस उनकी परेशानियों का हल निकालने की बजाय लाठियों से पथराव कर रही है। यह समस्या सुलझने की बजाय और गंभीर होती जा रही है।

युवाओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने (Varun Gandhi) ट्विटर पर लिखा कि दिल पर हाथ रख और सोचिए कि अगर ये आपके बच्चे होते तो क्या आप अब भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करते। उन्होंने सवाल किया है कि अगर सरकार की रिक्तियां हैं और योग्य उम्मीदवार भी हैं, तो सरकारी नौकरियों की भर्ती क्यों नहीं की जा रही है। इससे पहले भी वरुण गांधी (Varun Gandhi) युवाओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट लेने में किसने की मदद? एजाज पटेल ने लिया इनका नाम

Related News