img

घर की साज-सज्जा का ध्यान रखते हुए अकसर लोग घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ पौधों को घर में न लगाने की सलाह दी जाती है। कहते हैं कुछ पौधे घर में लगाने से नकारात्मकता आती है जिससे घर के सदस्यों की सेहत खराब होने लगती है। हालांकि कई बार अनजाने में लोग कोई भी पौधा लगा लेता है। वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों से जुड़े बहुत से नियमों का उल्लेख किया गया है। आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में।

vastu tips - Vastu Shastra

दूधिया पौधों से रहें दूर

घर में कभी भी दूध निकलने वाले पौधों को नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दूधिया पौधों को घर के आंगन में लगाने से बचना चाहिए। घर में अगर इस तरह के पौधों को लगाया जाता है, तो परिवार के सदस्यों पर बुरा असर पड़ता है और उनका स्वस्थ खराब रहता है। (Vastu Shastra)

न लगाएं बरगद और पीपल (Vastu Shastra)

हिंदू धर्म में इन दोनों की पेड़ों को पवित्र और पूजनीय माना गया है लेकिन मान्यता है कि इसे घर में नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं घर में लगे बरगद और पीपल का पेड़ अशुभ फल देते हैं। इन पौधों को हमेशा मंदर में ही लगाना चाहिए।

कांटेदार पौधे न लगाएं

कांटेदार पौधे या फिर टहनियों पर कांटो होने पर इन पौधों को घर में लगाने से बचना चाहिए. ये कांटेदार पौधे घर में नकारात्मकता लाते हैं और प्रगति में बाधा उतपन्न करते हैं. वहीं, गुलाब का पौधा लगाने के लिए घर नहीं छत का इस्तेमाल करें। (Vastu Shastra)

घर के सामने न लगाएं ये पौधें

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के सामने या बीच में भी कोई पौधा लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में परेशानियां आने लगती है। इसके साथ ही, फलों के पेड़ जैसे आम, जामुन, केला, आदि को भी घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए। (Vastu Shastra)

सुबह ब्रश किए बिना पानी पीने के होते हैं हैं गजब के फायदे, आप भी जरूर पियें

--Advertisement--