वास्तुशास्त्र : घर में लगाएं यह विशेष पौधा, कभी नहीं होगी धन की कमी, हल होगी हर समस्या

img

मनुष्य के जीवन और उसके घर परिवार पर वास्तुशास्त्र का पॉजिटिव और निगेटिव प्रभाव जरूर पड़ता है। अगर किसी वास्तु व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो वह वस्तु उसे कई तरह के लाभ देती है और अगर किसी वस्तु का व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो वास्तु दोष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

VASTUSHASHTRA

माना जाता है कि अगर किसी घर में वास्तुदोष है तो उस घर में रह रहे लोगों पर कोई न कोई मुसीबत आती रहती है। जैसे परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, घर में लड़ाई झगड़ा होना और विभिन्न प्रकार की समस्याएं आने लगती है। वहीं अगर किसी ऑफिस या दुकान का वास्तु ठीक नहीं है तो वहां से कभी भी व्यक्ति की तरक्की नहीं हो सकती। ऐसे में वास्तु का सही होना जरुरी है। अगर वास्तु दोष की वजह से आपके पास धन की कमी है तो उसे दूर करने के लिए घर में शमी का पौधा लगाएं। यह पौधा न केवल वास्तु दोष दूर करता है बल्कि धन के आगमन के मार्ग भी खोलता है।

शमी के पौधे से जुड़े लाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में धन नहीं रुकता है और हमेशा धन की समस्या बनी रहती है तो आपको अपने घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए। कहते हैं शमी का पौधा धन को अपनी और आकर्षित करता है। साथ ही इस पौधे की वजह से घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी बनी रहती है। मान्यता है कि अगर किसी का विवाह न हो रहा हो और वह शमी से पौधे की पूजा करने लगे तो उसके विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

शमी का पौधा लगाने का तरीका

अगर कोई व्यक्ति वास्तु दोष और शनि के प्रभाव से ग्रसित है तो उसे शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए। बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शमी के पौधे को घर के अंदर ना लगाएं। इसे गमले में या फिर जमीन में घर के मुख्य द्वार के निकट ऐसी जगह पर लगाएं जहां सूर्य की पर्याप्त रौशनी आती हो क्योंकि इस पौधे को काफी सूर्य के प्रकाश की जरूरत पड़ती है। साथ ही यह बात भी ध्यान रखें कि इसे घर के मुख्य द्वार की बाई तरफ और साफ जगह पर लगाएं और इसके आसपास कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होने दे।

शमी के पौधे के उपाय

1- अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन शमी के पौधे की जड़ में एक सिक्का और सुपारी दबा दें। इसके बाद उस पर गंगाजल अर्पित करें और शाम के समय उसके सामने घी का दीपक जलाएं। यह उपाय करने से आपके कभी धन की कमी दूर हो जाएगी।

2- अगर कोई व्यक्ति गंभीर रोगों से पीड़ित है तो उसे शनिवार के दिन शमी के पौधे पर पत्थर के शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए और हर शनिवार को उस शिवलिंग को दूध से स्नान कराना चाहिए। इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आराम मिलेगा।

3- अगर विवाह में बाधा आ रही है तो शनिवार से शुरू करके 45 दिन तक लगातार शमी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और सिंदूर से उसका पूजन करें। मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह जल्दी हो जाता है।

4- यदि आप शनि के प्रभाव से पीड़ित है तो शमी के पौधे को घर में लगाकर उसकी उचित देखभाल करें और रोजाना उसके सामने दीपक जलाएं। साथ ही हर शनिवार पौधे पर उड़द की दाल और काले तिल का अर्पण करें। कहा जाता है कि यह उपाय करने से शनि दोष खत्म हो जाते हैं।

Related News