img

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में रखी हर चीज में एनर्जी होती है, जिसका हमारे जीवन पर पूरा प्रभाव पड़ता है। कई बार घर में कुछ ऐसी चीजें रखी होती है जिन पर हम ध्यान नहीं देते हैं और यही चीजें घर में नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। माना जाता है कि जिन चीजों का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक नहीं होता है उनमें राहु-केतु और शनि का वास हो जाता है जिससे घर में कलह बढ़ने लगती है और लोगों को इसकी वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि घर में किन चीजों को रखने से वास्तु दोष होता है।

बंद घड़ी

वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक दीवार पर टंगी घड़ी अगर खराब हो जाती है अक्सर लोग उसे उतारकर घर के किसी कोने में रख देते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में रखी कोई भी बंद घड़ी निगेटिव ऊर्जा की वजह बनती है और इंसान का बुरा समय लाती है। बेहतर होगा कि ऐसी घड़ियां आप दान में दे दें या फिर फेंक दें।

जंग लगी चीजें

घर में पड़े पुराने लोहे के औजार अगर अधिक समय तक प्रयोग नहीं किये जाते हैं तो उसमें जंग लग जाती है। वास्तु कहता है कि ऐसे जंग लगे औजारों को घर में रखने से कलेश और परेशानियां बढ़ती हैं। इन्हे तत्काल घर से बाहर कर देना चाहिए। (Vastu Shastra)

पीतल के बर्तन

अक्सर लोग स्टोर रूम या किचन में पीतल के पुराने बर्तनों को किसी बॉक्स या फिर अलमारी में बंद करके रख देते हैं। वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra)के मुताबिक इन बर्तनों को अंधेरे में रखने से इनमें शनि का वास हो जाता है और जीवन में मुश्किलेंआने लगती हैं। शनि की बुरी नजर पड़ने से इंसान पाई-पाई का मोहताज होने लगता है। साथ ही कई तरह की मानसिक परेशानियों से घिर जाता है।

Central Government दे रही सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन, जानें कौन-कौन उठा सकता है लाभ

Mumbai : मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारी, जीएसबी मंडल ने कराया 316 करोड़ का बीमा

--Advertisement--