img

ज्योतिष शास्त्र की तरह की वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में भी धन लाभ और जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सकारात्मक ऊर्जा रहने पर परिवार के लोगों को सुख-समृद्धि, सुख, वैभव और अच्छी सेहत प्राप्त होती है। वहीं नकारात्मक ऊर्जा होने पर व्यक्ति को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आइये जानते हैं जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता पाने के लिए वास्तु टिप्स।

1- जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। ज्योतिषी बताते हैं कि ऐसा करने से धन लाभ के साथ तरक्की भी हासिल होती है। (Vastu Tips)

2- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया । वास्तु (Vastu Tip)s के अनुसार, घर में उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ फलदायी होता है । ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और आर्थिक लाभ होता है।

3- ज्योतिषशास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है। कहा जाता है कि जातक की जन्मकुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होने पर उसे कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल बनाने के लिए पोंछेके पानी में चुटकी भर हल्दी मिला दें, तब पोछा लगाएं। ऐसा करने से घर में बरकत आती है। (Vastu Tips)

4- वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में बताया गया है कि नल या टंकियों से अनावश्यक नहीं बहना चाहिए, जिस घर में ऐसा होता है, वहां बरकत कभी नहीं होती है।

5- घर से कभी कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों को नहीं लगाना चाहिए। उनके स्थान पर हरे पौधे लगाने चाहिए ताकि घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़े और धन का आगमन होता रहे।

6- घर में पूजा स्थल को हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए। ज्योतिषी बताते हैं कि उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है। यही वजह है कि अलमारी या तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलना शुभ होता है। इससे धन बढ़ता है। (Vastu Tips)

Cashew Farming: इन इलाकों में भी की जा सकती है काजू की खेती, मिलता है भरपूर मुनाफा

Olive Oil Side Effects in Hindi: ऑलिव ऑयल के ये खतरनाक साइड इफेक्ट्स आपको जान लेना चाहिए

--Advertisement--