img

www.upkiran.org

लखनऊ।। वैसे तो स्कूलों में टीचर द्वारा बच्चों को मारने-पीटने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन ये मामला चूँकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ा है इसलिए और भी अहम हो जाता है। यहाँ लखनऊ के सेंट जॉन विनीय स्कूल में एक बच्चे को उसकी टीचर ने इसलिए बुरी तरह से मारा क्योंकि उपस्थिति के समय इस बच्चे ने प्रेजेंट मैम नहीं बोला।

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि एक बच्चे को क्लास रूम में किस तरह थप्पड़ मारा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दो मिनट में उस बच्चे को लगातार 40 थप्पड़ मारा गया। हालाँकि बाद में जानकारी होने पर स्कूल प्रशासन हरकत में आया और उसने उस महिला टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

बताया जा रहा है कि टेस्ट के दौरान वो बच्चा अपना रोल नंबर नहीं सुन पाया और इसी वजह से कक्षा 3 के उस बच्चे को उसकी टीचर ने ये सजा दी। उस समय क्लास में उपस्थित सारे बच्चे बुरी तरह से सहम गए थे। बच्चे ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की तो परिवार ने तुरंत 100 नंबर पर सूचना देकर उस टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

लखनऊ के उतरेटिया के रहने वाले प्रविंद गुप्ता की पुत्री नित्या और पुत्र रितेश सेंट जॉन विनीय स्कूल में पढ़ते हैं। कक्षा में रितेश आगे की सीट पर बैठा हुआ था। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि उस टीचर ने किस तरह से बच्चे को मरना-पीटना शुरू किया।

क्लास 3 में पढ़ने वाले रितेश ने बताया कि टीचर ने जब उसका रोल नंबर बोला तो उसने नहीं सुना, इसी बात पर टीचर को गुस्सा आ गया और उसने मासूम रितेश को मारना शुरू कर दिया। रितेश रोने लगा लेकिन तब भी उस टीचर ने उस मासूम को नहीं बख्शा। ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी।
उस बेरहम टीचर का नाम रितिका बताया जा रहा है।

 

--Advertisement--