www.upkiran.org
नई दिल्ली ।। Bharatiya Janata Party के सांसद Ravindra Kishor Sinha का
पैराडाइज पेपर्स लीक के मामले में नाम सामने आने के पश्चात उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए।
पढ़िए- सरकार की असफलता पर कार्टून बनाया तो भेज दिया जेल
जब पत्रकारों ने सांसद से प्रश्न किया तो उन्होंने बिना कुछ कहे एक कागज पर अपना छोटा सा उत्तर लिख दिया। इसमें लिखा था कि वह मौनव्रत पर हैं। इसके बाद पत्रकारों को कोई और सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़िए- महाराष्ट्र के बाद अब यहां भी BJP ने उतारे मुस्लिम प्रत्याशी
आपको बता दें कि भाजपा सांसद Ravindra Kishor से जब पत्रकारों ने उनकी Security
Company का 2 विदेशी कंपनियों से संबंध के बारे में प्रश्न पूछा तो उन्होंने मुंह पर उंगली रख ली और फिर एक कागज निकाला और रिपोर्टर से ही पेन मांगा। तब उन्होंने कागज में लिखा, ‘सात दिन के भागवत यज्ञ में मौनव्रत है।’ देखिए वीडियो-
#WATCH: BJP MP Ravindra Kishore Sinha's reaction on being asked about a news report of his security firm being linked to 2 offshore entities pic.twitter.com/AryNIJdq8h
— ANI (@ANI) November 6, 2017
खुफिया निवेश का खुलासा(Disclosure of intelligence)
आपको बता दें कि पनामा पेपर्स के पश्चात अब पैराडाइज पेपर्स चर्चा में है। इसके हवाले से दुनिया भर के देशों के कई अमीर लोगों के दूसरे देशों में खुफिया निवेश की जानकारी सामने आयी है। तो वहीं पेपर्स में भाजपा के राज्यसभा सांसद Ravindra Kishor Sinha समेत 714 भारतीयों के नाम सामने आए हैं।
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/11299
--Advertisement--