बिहार। बिहार पुलिस के एक सीनियर अधिकारी का रिटायरमेंट के भाषण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि ‘कैसे एक बार जब वह घर पर मटन खाने गए थे तभी उनके वरिष्ठ अधिकारी का फोन आ गया। इसके बाद किस तरह से वे घटनास्थल तक पहुंचे थे और कैसे महज आधे घंटे के भीतर लंबा जाम खुलवा दिया था। बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रांतोष कुमार दास अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ये वीडियो उन्हीं का है।
गौरतलब है कि बिहार पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक पर काम कर चुके प्रांतोष कुमार दास अब सेवानिवृत हो गए हैं। उनका ये रिटायरमेंट वीडियो बिहार सरकार के गृह विभाग के फेसबुक पेज से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व अधिकारी प्रांतोष कुमार दास बता रहे हैं कि एक बार वह घर पर मटन खाने गए थे, उनकी पत्नी ने फोन करके उन्हें बुलाया था, इसी दौरान उनके एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया।
वायरल वीडियो में वह ये भी बता रहे हैं कि नया गांव नाम की जगह पर एक व्यक्ति को करंट लग गया था। इससे नाराज लोगों ने वहां पर जाम लगा दिया था। उस जाम में पुलिस कमिश्नर भी फंसे हुए थे। हालांकि, वे हाईकोर्ट की बात बता कर घर गए हुए थे लेकिन तभी एसपी का फोन आया और पूछा कि कहां हो, तब उन्होंने हाईकोर्ट बताया था लेकिन वह असल में घर पर थे।
एसपी का फोन आते ही वे घटनास्थल पहुंचे और जो समय एसपी को बताया था उसके भीतर जाम खुलवा दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उन्होंने 500 कम्युनिटी पुलिस के लड़कों को तैयार किया था। उन्होंने ही जाम को खुलवाने में मदद की। अपनी रिटायरमेंट स्पीच में उन्होंने कहा कि वह आगे भी अपनी सेवा देने को तैयार हैं।
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
पूर्व अधिकारी प्रांतोष कुमार दास का पहले भी वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें वह बोले थे कि ‘पुल बनाने की उनकी औकात नहीं है, मेरा काम तो ठेला हटाने भर का है। वीडियो में उन्होंने पटना में लेन ड्राइविंग का उदाहरण दिया। वह बोले हर एसपी को जमीन पर उतरना चाहिए, ऐसे में चैंबर में बैठकर काम नहीं होता है। हालांकि जाम हटवाने के उनके इस तरीके की जमकर सराहना हुई थी।
--Advertisement--