नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक की ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्या गांव कि लोग लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं (Village Road Problem In Nainital)। सड़क के लिए ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आलम ये है कि सड़क न होने की वजह से गांव के लड़कों के लिए शादी के रिश्ते तक नहीं आ रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टमटा ने बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक समय होने जा रहा है लेकिन अभी तक इस गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है। उनका कहना है कि चुनाव तो जनप्रतिनिधि वह उन्हें सड़क बनवाने को लेकर आश्वासन तो देते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव जीत जाते हैं वे गांव की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते। रमेश बताते हैं मुख्य सड़क से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है तोक बिरसिंग्या गांव। (Village Road Problem In Nainital)
यह अनुसूचित जाति बाहुल्य इलाका है। इस गांव में रोजगार का मुख्य जरिया कृषि लेकिन सड़क मार्ग नहीं न होने के कारण यहां के काश्तकारों को फल सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने में काफी मुश्किल आती है और लागत भी ज्यादा लगती है। कई बार तो उन्हें उनकी लागत जितना मूल्य भी नहीं मिल पाता है। वहीं सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है। (Village Road Problem In Nainital)
ऐसे में एंबुलेंस तक यहां नहीं आ पाती है। मरीज को मुख्य सड़क तक डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क की समस्या की वजह से अब उनके गांव के लड़कों के लिए रिश्ते आने मुश्किल हो रहे हैं। कोई अपने घर की बेटी इस गांव में नहीं देना चाहता। (Village Road Problem In Nainital)
Agniveer Recruitment Rally: 1 से 14 दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इस डेट से मिलेगा एडमिट कार्ड
Cobra Hidden Inside The Blanket: शख्स के साथ कंबल में सो रहा था सांप, देखें दिल देने वाली घटना
--Advertisement--