बांदा : आज 30 अगस्त को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम तिंदवारा में गौ संरक्षण अभियान के लिए सभी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया और सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि अपने-अपने गोवंश को बांध लें ताकि किसानों की फसल ना बर्बाद हो। ग्राम प्रधान संतराम सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि अगर कोई ग्रामवासी अपने गोवंश को संरक्षित नहीं करता है तो उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा के द्वारा बताया गया कि अगर ग्रामवासी संरक्षण अभियान का सहयोग नहीं करता है तो उनको चिन्हित करके जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा पूरे जिले में इस अभियान को लागू किया जाएगा। सभी पदाधिकारी द्वारा इस पर पूरे जिले में जागरूक अभियान चलाया जाएगा। सभी ग्रामवासियों से जिलाध्यक्ष ने अपील किया कि अपने गोवंश को संरक्षित कर लें, जिससे किसान भाइयों की फसल का नुकसान ना हो। आगे उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से लगातार गौ रक्षा समिति मांग कर रही है कि गोवंश को गौशाला में संरक्षित कराएं लेकिन अभी कई क्षेत्रों में गौशालाओं में गोवंश संरक्षित नहीं हैं, जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश दिख रहा है।
गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी द्वारा लगातार पूरे जिले में सभी गांवों का भ्रमण करके किसानों से मिलकर इस अभियान के बारे में बताया जा रहा है कि अपने-अपने गोवंश को तत्काल संरक्षित करें। इसके बाद जो गोवंश बचेगा उसको गौशाला में संरक्षित करवाया जाएगा। इसमें उपस्थित पवन शुक्ला, लखन सिंह राजपूत, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, ग्राम प्रधान संतराम सिंह राजपूत, ग्राम सचिव रश्मि मिश्रा, पंचायत पशु मित्र और पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also :
UP News : यूपी में तेजी से फैल रहा viral fever
यूपी में diarrhea का प्रकोप, 1 महीने में आठ की मौत
Crocodile Fight Video: मगरमच्छ ने दूसरे मगरमच्छ पर बोला हमला, दिलचस्प मोड़ पर पहुंची लड़ाई
Palmistry: विदेश जाने का योग बनाती है हथेली में मौजूद ये रेखा, देखें आपके हाथ में है क्या?
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)