Viral Video : चलती रेल सामने की पटरियों पर गिर फिसलरकर गिरा शख्स, RPF वालों ने जैसे ही उठाया – देखें Video

img
  • फिसलरकर रेल की पटरियों पर गिर पड़ा शख्स,
  • RPF वालों ने जैसे ही उठाया, सामने से आ गई ट्रेन – देखें Video
  • फिसलरकर रेल की पटरियों पर गिर पड़ा शख्स

हैरान कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने वीडियो सामने आया है जिसे जान कर आप के होश उड़ जाऐंगे। आपको बताते चलें कि, एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु (Benguluru) के केआर पुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने से कुछ ही मिनट पहले एक शख्स फिसलकर पटरियों पर गिर गया।

सोशल मीडिया पर आए दिन रेल हादसों और स्टेशन पर लोगों के साथ होने वाली घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अचानक रेल की पटरियों पर गिर पड़ा। उसे देखते ही आरपीएफ वाले उसकी मदद के लिए दौड़े। वो शख्स को पटरियों से उठा ही रहे थे कि सामने से एक ट्रेन आ गई। आगे क्या हुआ वो आप खुद देख लीजिए।

रेलवे ट्रैक (Railway Track) पार करना या चलती ट्रेन (Train) में चढ़ने और उतरने की कोशिश करना जानलेवा साबित हो सकता है, बावजूद इसके लोग रेलवे ट्रैक पार करने या चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने से बाज नहीं आते हैं।

इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु (Benguluru) के केआर पुरम रेलवे स्टेशन (RK Puram Railway Station) पर ट्रेन आने से कुछ ही मिनट पहले एक शख्स फिसलकर पटरियों पर गिर गया।

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 16, 2022

हालांकि, स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ वालों (RPF Personnel) की सतर्कता के चलते शख्स की जान बाल-बाल बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी पर गिरते ही आरपीएफ के जवान दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं और उसे बचा लेते हैं। वो जैसे ही शख्स को ऊपर उठाते हैं कि सामने से ट्रेन आ जाती है। देखकर साफ पता तल रहा है कि अगर शख्स को बचाने में कुछ सेकेंड की देर हो जाती तो शख्स की जान जा सकती थी।

गोरखपुर: इस नदी से मिला 53 किलो का चांदी का शिवलिंग, भक्तों का उमड़ा हुजूम

क्रिसमस की रहस्यमय सच्ची घटनाएं : घटना 10 अक्तूबर, 1931 की है जो आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं

Related News