- खुराक पिलाने में करें डिस्पोजल चम्मच का इस्तेमाल
- तीन अगस्त से मनाया जाएगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह
महराजगंज 01 अगस्त 2022। जिले में करीब 3.62 लाख बच्चों को ‘विटामिन ए’ की घोल पिलाई जाएगी। दवा तीन अगस्त से पिलाई जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। खुराक पिलाने में डिस्पोजल चम्मच का इस्तेमाल करें। दवा कोविड प्रोटोकॉल के साथ दी जाएगी।दवा पिलाने के लिए 2634 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आइए अंसारी ने बताया कि अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को आच्छादित किया जाना है। (Vitamin A supplements)
उन्होंने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत विटामिन-ए संपूर्णन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक बच्चे को विटामिन-ए की नौ खुराक दिए जाने का प्रावधान है, जो छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र के दौरान दी जाती है। विटामिन-ए से जहां कुपोषण से बचाव होता है, वहीं बच्चे के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। बच्चा कई बीमारियों से बच सकता है। (Vitamin A supplements)
कराया जाएगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
डॉ. आइए अंसारी ने बताया कि सत्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। आशा कार्यकर्ता को इस बात का ध्यान रखना होगा कि शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए एक समय में 10 से अधिक बच्चे वहां जमा न हों। अगर किसी को जुकाम, खांसी व बुखार और सांस लेने मे समस्या है तो वह सत्र पर हरगिज न आए। मॉस्क व ग्लब्ज का प्रयोग करें। खुराक पिलाने के लिए डिस्पोजेबल चम्मच का इस्तेमाल करें। हाथ साबुन से धोए। डॉ. अंसारी ने बताया कि फरवरी 2022 में संचालित बाल पोषण माह कार्यक्रम में जिले के 3.43 लाख से ज्यादा बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया था। इस बार शत-प्रतिशत आच्छादित करने का प्रयास होगा। (Vitamin A supplements)
विटामिन- ए के लाभः
– रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है।
– कुपोषण से बचाव करता है।
– मानसिक दिव्यांगता रोकने में कारगर
– रतौंधी बीमारी को रोकने में कारगर
मृत्यु दर में आती है कमी
डॉ. अंसारी ने बताया कि साल में दो बार विटामिन-ए की खुराक देने से सभी कारणों से होने वाली मौत में 23 प्रतिशत तक कमी हो जाती है। इसके अलावा खसरे से होने वाली मौत में 50 प्रतिशत, अतिसार रोग से होने वाली मौत में 33 प्रतिशत की कमी होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण बच्चा सभी बीमारियों से बचाव होता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने पर निमोनिया, इंसेफ्लाईिटस सहित अन्य रोग से ग्रसित होने पर भी नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है। बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दिया जाना जरूरी है। इससे वह स्वस्थ व पोषित होते हैं। (Vitamin A supplements)
शर्मनाक: न इलाज मिला, न शव वाहन, मां की लाश को बाइक पर रखकर 80KM ले गए बेटे
Cloud Burst: यहां दो गांव में देर रात बादल फटा, पानी और मलबा से तबाह हुए खेत
--Advertisement--