img

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को धनबाद आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस दिन पीएम मोदी धनबाद के सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना का श्री गणेश करेंगे। बता दें कि सिंदरी उर्वरक कारखाना 31 दिसंबर 2002 को बंद हो गया था। बाद में यहां गैस आधारित उर्वरक कारखाने का निर्माण कराया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 15 तारीख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुमला जिले के आदिम जनजातीय लोगों से बात करेंगे। वह उनसे गांव के विकास, रहन सहन व पीएम जनधन योजना से मिल रहे लाभों की जानकारी भी लेंगे।

आपको बता दें कि 15 नवंबर को पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखंड आ चुके हैं। पीएम मोदी 14 नवंबर की रात ही रांची पहुंचे थे। जिसके बाद नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी गए थे। इस दौरान पीएम ने झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात दी थी। बता दें कि वे ऐसे पहले पीएम थे जिन्होंने उलिहातू का दौरा किया और भगवान बिरसा की माटी को नमन किया। 

--Advertisement--