इंतजार खत्म: इस तारीख से कीजिए साईं बाबा के साक्षात दर्शन, इन नियमों के साथ मिलेगी सीधे एंट्री

img

शिर्डी। देश में कोरोना महामारी के काबू में आने के बाद अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। ऐसे में अब साई भक्तों का इंतजार भी जल्द ही पूरा होने जा रहा है। साई बाबा के भक्त सात अक्टूबर से महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित शिर्डी साई मंदिर (Shirdi Sai Temple) में अपने आराध्य का दर्शन कर सकेंगे क्योंकि अब मंदिर में भक्तों को एन्ट्री मिलनी शुरू हो जाएगी।

shirdi sai temple

सरकार का ये फैसला शिर्डी साई मंदिर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। नवरात्रि के पहले दिन यानी सात अक्टूबर से ही लोग साईं बाबा के दर्शन भी कर सकेंगे। यह जानकारी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गयी है। नए फैसले के मुताबिक हर दिन मंदिर में 15 हजार भक्तों को प्रवेश दिया जायेगा। मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए 7 अक्टूबर से 5 हजार पेड पास और 5 हजार ऑनलाइन और 5 हजार ऑफलाईन पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां हर घंटे 1150 श्रद्धालु साई मंदिर मे प्रवेश कर सकेंगे।

वहीं हर आरती के लिए सिर्फ 90 भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। गौरतलब है बीते साल 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद शिर्डी स्थित साई बाबा के मंदिर को 17 मार्च 2020 को बंद किया गया था। इसके बाद 16 नवंबर 2020 साई बाबा मंदिर को भक्तों के लिए फिर से खोला गया था। इसके बाद फिर से जब महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे तो 5 अप्रैल को साईं मंदिर को दोबारा बंद कर दिया गया।

Related News