नई दिल्ली।। पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान के तख्ता पलटने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसके संकेत इमरान खान और जनरल बाजवा के चीन दौरे से साफ दिखाई दे रहे है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान से पहले ही बाजवा चीन पहुंचकर सभी बैठकों में इमरान के साथ मौजूद रहे। इस दौरान बाजवा पूरी तरह इमरान पर हावी होते दिखाई दिए।

एक रिपोर्ट में साफ दिखाई दिया कि इमरान चीन में बाजवा के इशारों पर नाच रहे हैं। बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक, बाजवा को इमरान के साथ ही चीन पहुंचना था लेकिन वहां पहले यहां पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि ये बाजवा द्वारा इमरान का तख्ता पलटने का संकेत है और ये उनकी तीसरी कोशिश है। बाजवा ने पहले देश के आर्थिक मामलों मे दखल दिया और अब वह विदेशी मामलों में भी अपना दबदब बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान बुधवार को चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले। इस दौरान शी ने इमरान खान को अपना सारा फोकस चाइन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी लाने पर देने को कहा।
पढ़िए-पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को मिला दिवाली का तोहफा, उड़ी पाक की नींद, अब हिंदुस्तान से करेगा…
चाइन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य की रफ्तार पिछले कुछ महीनों में धीमी हुई है। चीन सरकार ने इस लेकर पाकिस्तान से नाराजगी जाहिर की थी। चीन के मुताबिक, पाकिस्तानी अफसर जानबूझकर काम में अड़ंगे लगा रहे हैं।चीन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। ग्वादर पोर्ट का काम भी पूरा नहीं हुआ। पाकिस्तान में विपक्षी दल प्रोजेक्ट की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। इसकारण इमरान सरकार दबाव में है। इससे पहले दो दिवसीय चीन यात्रा पर गए इमरान खान ने बीजिंग में चाइना काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने चीन से भ्रष्टाचार से निपटने का सलीका सीखा है। खान ने मंगलवार को कहा की वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जैसा बनकर देश के 500 भ्रष्ट व्यक्तियों को जेल भेजना चाहते हैं।
_1825932017_100x75.jpg)
_1501606092_100x75.jpg)
_53793683_100x75.jpg)
_961231611_100x75.jpg)
_1143768248_100x75.jpg)