img

Up Kiran, Digital Desk: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा संघर्ष 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था। आज यह जंग 42 महीनों का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन इसके थमने की कोई ठोस उम्मीद नजर नहीं आती। इस लंबे संघर्ष ने न सिर्फ हजारों जानें ली हैं बल्कि यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। रूस को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बावजूद इसके, हमले थमने का नाम नहीं ले रहे।

बीती रात फिर सेषण हमला

ताजा घटनाक्रम में, रूस ने एक बार फिर यूक्रेनी सरजमीं को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। रात के अंधेरे में रूस ने कुल 526 हथियारों का इस्तेमाल किया, जिनमें 502 ड्रोन और 24 मिसाइलें शामिल थीं। यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने दी है। सबसे ज्यादा असर देश के पश्चिमी हिस्से में देखा गया, जहां कई इलाकों में धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं।

बचाव के बावजूद नुकसान हुआ

यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि इनमें से 69 ड्रोन और 3 मिसाइलें अलग-अलग 14 स्थानों पर गिरीं। अधिकतर हथियारों को मार गिराया गया लेकिन उनका मलबा शहरों और रिहायशी इलाकों पर गिरा, जिससे कई नागरिक घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में किया जा रहा है। कई घरों और इमारतों को भारी नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को भी ठेस पहुंची है।

हवाई हमलों में आई तेजी

पिछले कुछ हफ्तों में दोनों तरफ से हवाई हमलों की रफ्तार काफी बढ़ गई है। रूस अब सीधे यूक्रेन की ऊर्जा और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सुविधाओं को निशाना बना रहा है। वहीं, अमेरिका की तरफ से युद्ध रोकने की कोशिशें जारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में रूस और यूक्रेन के नेताओं से अलग-अलग बातचीत की थी और युद्धविराम के लिए पहल की थी।


 

 

--Advertisement--