img

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने उमेश पाल मर्डरकेस में बड़ी कार्यवाई की है। यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी राजधानी लखनऊ से हुई है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप लगा है। विजय मिश्रा पर उमेश पाल के लोकेशन शूटर्स को शेयर करने का आरोप है।

साथ ही बरेली जेल में बंद रहने के दौरान अतीक के भाई दानिश अजीम से निरंतर संपर्क में रहने की भी बात कही जा रही है। विजय मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी सूचनाएं सामने आई हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के हयात होटल में विजय मिश्रा किसी महिला के साथ रुका हुआ था।

विजय मिश्रा के साथ हयात होटल में कौन महिला रुकी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण में पुलिस की जांच चल रही है। सूत्रों का दावा है कि महिला का माफिया अतीक के साथ सीधा संबंध है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है। विजय मिश्रा की हिस्ट्रीशीट वकील विजय मिश्रा पर प्रयागराज में प्लाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का केस दर्ज है। इस मामले बार उस पर शिकंजा कसा है। इसके अलावा उसके अतीक परिवार से भी करीबी संबंध होने की बात कही जा रही है।

उमेश पाल मर्डर केस में अभी अतीक अहमद की पत्नी और 50,000 के इनामी शाहिस्ता परवीन की तलाशी चल रही है। उसे पकड़ पाने में अब तक यूपी पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। विजय मिश्रा को हिरासत में लिए जाने के बाद इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ वकील से मांग सकती है। विजय मिश्रा पर अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगने का एफआईआर भी दर्ज है। 

--Advertisement--