img

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भी बारिश के बाद जो नादियां है वो ऊफान पर बताई जा रही है। लम्बागड़ में जलस्तर बढने के बाद बद्रीनाथ हाइवे एक बार फिर से बंद कर दिया गया है।

नदी के पानी के साथ मलबा भी भारी भारी मात्रा में बताया जा रहा है। सड़कों पर आ गया है जिसके बाद में रास्ता बंद। मलबा जो है ऊपर पहाड़ से जो है वो सडकों पर चला आया और यही वजह है कि हाई-वे का रास्ता पूरी तरीके से बंद है।

रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। मलबे को हटाने का काम जारी है। यहाँ अधिकारी पहुँचे हालात का जायजा लिया गया।

यहाँ से अभी अगर कोई गाड़ी गुजर रही है कुछ सैलानी गुजरे तो जाहिर सी बात है वो भी इस मलबे की चपेट में आ सकते हैं और यही वजह है कि बारिश में पहाड़ों में जब जाए तो इस बात का खास ख्याल रखते हैं।

--Advertisement--