img

नई दिल्ली। देश भर में इस समय मानसून अपने पूरे चरम पर है। मौसम विभाग (Weather Report) का कहना है कि अगले 24 घंटों के भीतर मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम स्तर से लेकर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उधर तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र और हिमाचल में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार है

दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Weather Report)  के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसकी वजह से दिल्लीवासियों को उमस झेलनी पड़ेगी। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी के निचले स्तर पर आने की उम्मीद जताई गयी है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। (Weather Report)

बता दें कि इससे पहले रविवार को औसत अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो साल के इस समय के आसपास के सामान्य तापमान से एक डिग्री ज्यादा था। वहीं बीते मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस समय का सामान्य तापमान है। (Weather Report)

flood devastation : बाढ़ से झारखंड में 7 की मौत, MP में आधी रात खोलने पड़े डैम के गेट; प्रयागराज में डूबा नमो घाट

zomato add controversy: ‘महाकाल थाली’ ऐड पर जोमैटो ने मांगी माफी,कहा- ऋतिक ने महाकाल रेस्टोरेंट की बात कही थी

--Advertisement--