img

नई दिल्ली। आईटी सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु में सितंबर के पहले सप्ताह में हुई जबरदस्त बारिश (Weather Update) की वजह से आई बाढ़ ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था। यहां शहर के निचले इलाके जलमग्न थे और आईटी प्रोफेशनल्स तक को कारों की बजाय ट्रैक्टर पर ऑफिस जाना पड़ रहा था। अब एक बार फिर से दिवाली से पहले बेंगलुरु में वैसे ही हालात बन सकते हैं।

दरअसल गत दिवस यानी बुधवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश (Weather Update)  हुई है और सड़के पानी से डूब गई। साथ ही कई जगहों पर दीवारें तक गिर गई हैं। इससे सड़क पर पार्क हुई गाड़ियों भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए यहां पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ हुआ कि अगले 5 दिनों तक शहर में बारिश होती रहेगी। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।

बावजूद इसके बेंगलुरु के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए दिवाली में भी शहर भर में पानी भरने का डर लोगों को सता रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों शहर का अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री तक गिर सकता है। इधर बेंगलुरु के अलावा कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश (Weather Update)  के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

बता दें कि इस साल बेंगलुरु में बारिश (Weather Update)  के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते सप्ताह कर्नाटक में भारी बारिश के की वजह से 13 लोगों की जान चली गई थी। 13 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राहत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का आदेश दिए थे। वहीं मौसम विभाग ने कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

Astrology : हाथ की रेखाओं में छुपा है आपके भग्यशाली होने का रहस्य, जानें

Chamoli: मद्महेश्वर की ट्रेकिंग पर फंसे तीन ट्रैकर्स में से एक ने तोड़ा दम

--Advertisement--