प्रदेशवासियों के लिए मौसम से जुड़ी इस वक्त एक नई जानकारी सामने आ रही है। जहां बता दे कि अब छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे ही दी।
कई जगहों पर आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। दरअसल आने वाले एक से दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है।
जहाँ मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज शुक्रवार व शनिवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरेगी और भारी वर्षा की चेतावनी है। खासकर बस्तर क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
ठंडी हवाओं ने अधिकतम तापमान में गिरावट ला दी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा भी हुई और इसी बीच अब मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी बदला ही रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी जहाँ प्रदेश में अब अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
आने वाले पाँच दिनों में अधिकतम तापमान तीन दशमलव पाँच डिग्री तक गिरेगा और अब प्रदेशभर में निरंतर बारिश के भी आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश के बहुत से हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, पूर्वा बीजापुर, बस्तर संभाग के जिले भी शामिल है। इनके अलावा बलरामपुर, सरगुजा में भी बारिश के आसार मौसम विभाग द्वारा बताये गए हैं और इन सभी जिलों में आज और आने वाले एक दो दिनों तक बारिश हो सकती है।
--Advertisement--