img

कोलकाता : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। रविवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सहयोगी पार्टी तृण मूल कांग्रेस ने कोलकाता में आयोजित रैली में पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची से स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी कांग्रेस नीत 'इंडिया' के साथ गठबंधन नहीं करेगी। टीएमसी के इस कदम से 'इंडिया' गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

रविवार को कोलकाता में आयोजित टीएमसी की रैली में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सूची के अनुसार कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसुरिया, अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, बेहरमपुर से यूसुफ पठान, कृष्णापुर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, मुर्शीदाबाद से अबुताहेर खान, जादवपुर से सयानी घोष, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और रायगंज से कृष्णा कल्याणी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह बनगांव से विश्वजीत दास, बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम, कलकत्ता से सुदीप बनर्जी, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, तामलुक से देवांशु भट्टाचार्य, घाटल से दीपक अधिकारी (देव), झारग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती, बीरभूम से शताब्दी रॉय, विष्णुपुर से सुजाता मंडल खान, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी, दमदम से सौगत रॉय, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, बरसात से काकोली घोष, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, उलूबेरिया से सजदा अहमान, आरामबाग से मिताली बाग, पुरूलिया से शांतिराम महतो, मेदिनीपुर से जून मालिया और कांथी से उत्तम बारिक को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि सीट बटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। इसी उहापोह में आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की ब्रिगेड जनसभा का आयोजन किया गया। टीएमसी ने इसी ब्रिगेड परेड ग्राउंड से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। 
 

--Advertisement--