WHATSAPP ने दिया झटका! इन मोबाइलों में 1 नवंबर से नहीं चलेगा APP, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं सूची में

img

दो अरब से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स के साथ WHATSAPP विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। इसको फेसबुक से भी अधिक उपयोग किया जाता है।

whatsapp

कई मुल्कों में इसे तरह-तरह के मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई पुराने एंड्रॉयड फोन भी शामिल हैं। किंतु पुराने एंड्रॉयड यूजर्स को अब WHATSAPP ने करारा झटका दिया है। नवंबर से WHATSAPP पुराने मोबाइल और पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर चलना बंद हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अब अपने वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। जैसे ही नवंबर आएगा तो WHATSAPP सिर्फ Android 4.1 चलाने वाले डिवाइसों में सपोर्ट करेगा। इससे कम वाले एंड्रॉयड वर्जन पर WHATSAPP अपडेट्स नहीं मिलेंगे।

कंपनी ने क्या कहा

WHATSAPP कंपनी ने बताया कि वो मौजूदा समय में एंड्रॉइड 4.1 और नए के लिए समर्थन प्रदान करती है, जिसका अर्थ है कि 2013 के बाद जारी किए गए मोबाइल निकट भविष्य के लिए WHATSAPP का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। हालांकि, जिनके पास पुराने मोबाइल हैं, उन्हें उस तारीख के बाद अपडेट नहीं मिल पाएगा। ऐसा करने वाला WHATSAPP अकेला एप नहीं हैं, ऐसे कई एप्स हैं, जिन्होंने पुराने वर्जन्स को छोड़ा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि नए अपडेट्स बहुत बड़े होते हैं।

 

Related News