1 फरवरी से इन मोबाइल पर नहीं चलेगा Whatsapp!

img

नई दिल्ली॥ मशहूर मेसेजिंग ऐप वाट्सए़प विश्वभर के करोड़ों यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग सॉफ्टवेयर बन चुका है। हालांकि, वर्ष 2020 कई वाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है।

जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी से वाट्सएप़ पुराने iOS और ऐंड्रॉयड वर्जन पर काम नहीं करेगा। इस कारण यूजर न तो नया खाता बना पाएंगे और ना हीं वे अपने मौजूदा वाट्सएप खाते को वेरिफाई कर सकेंगे। वाट्सएप ने 2018 में ही कन्फर्म कर दिया था कि 1 फरवरी 2020 से ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के साथ ही ये iOS 8 और उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स पर भी कार्य करना बंद कर देगा।

अच्छी बात ये है कि अधिकतर स्मार्टफोन्स अभी भी लेटेस्ट ओएस को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पुराने डिवाइस पर 1 फरवरी के बाद भी वॉट्सऐप चला सकते हैं। iOS 9 ओएस आईफोन 4s और उसके बाद आए सभी आईफोन्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कि आईफोन 4s साल 2011 में लॉन्च हुआ था।

पढि़ए-टिम पेन से पूछा- कौन है टेस्ट क्रिकेट का BEST बल्लेबाज, जवाब जानकर होगी ख़ुशी

Related News