चुनाव आता है तो भाजपा विश्वकर्मा समाज को बनाती है हिन्दू, सरकार बनने के बाद सिर्फ उपेक्षा: पूर्व मंत्री Ram Asare Vishwakarma

img

भाजपा राज मे न नौकरी मिली न रोजगार मिला न अधिकार मिला न सम्मान मिला। पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा जब जब चुनाव आता है भाजपा हमे हिन्दू बनाती है और हिन्दू—मुसलमान मे गुमराह करके हमारा वोट लेकर सरकार बनाती है। सरकार बनने के बाद हमारी उपेक्षा और अपमान करती है तब हमे कोई हिन्दू नही मानता और न हमारी मदद करता है। भाजपा विश्वकर्मा समाज की बिरोधी है। आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का सवाल है। आज पिछडे वर्गो का आरक्षण बचाने का सवाल है। पिछडे वर्गों का अस्तित्व खतरे मे है। भाजपा पिछडे वर्गों का आरक्षण समाप्त करने का प्रयास कर रही है।sp leader - Ram Asare Vishwakarma

उन्होंने (Ram Asare Vishwakarma) अपील कि आरक्षण नौकरी रोजगार अधिकार बचाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज एकजुट हो और समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने सावधान किया कि सभी भाजपा के झूठ से सतर्क रहे और गुमराह न हो। सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करे और सपा की सरकार बनाये।ram asre vishwakarma

अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाये, तभी सभी का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। उन्होंने (Ram Asare Vishwakarma) कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये विश्वकर्मा समाज एकजुट हो। सामाजिक रूप से बैठके करके सपा को जिताने का संकल्प करे। अपने घरो पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाये। सपा कार्यकर्ताओं के साथ खुलकर बूथ जिताने का कार्य करें। उक्त बातें मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने आज मऊ के हिन्दी भवन सभागार मे आयोजित विश्वकर्मा चौपाल मे कही।vishwakarma samaj

भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज का विधायक नहीं

श्री विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार मे आपकी हिस्सेदारी कहां है। भाजपा राज मे विश्वकर्मा समाज का विधायक नही है। सपा सरकार मे हमेशा विश्वकर्मा समाज का विधायक एमएलसी भी रहा और समाज का मन्त्री भी रहा। जब तक समाज के मन्त्री और विधायक सरकार मे नही होते तब तक उस समाज की आवाज सरकार तक नही पहुचाई जा सकती। आज भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के ऊपर उत्पीड़न अत्याचार की सुनवाई नही हो रही है। समाज के लोग जगह जगह अपमानित हो रहे है लेकिन भाजपा मे विश्वकर्मा समाज के कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है।

भाजपा राज में पत्रकारों की हुई हत्या पर न्याय नहीं मिला- Ram Asare Vishwakarma

सपा सरकार मे भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस की गयी सार्वजनिक छुट्टी को भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया। भाजपा ने भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया और विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटाने का काम किया गया। भाजपाराज मे सहारनपुर मे पत्रकार आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष धीमान की हत्या हुई। कुशीनगर मे पत्रकार राधेश्याम विश्वकर्मा की हत्या हुई। झांसी मे पत्रकार जितेन्द्र विश्वकर्मा की हत्या हुई लेकिन भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा को न्याय नही मिला।भाजपा सरकार मे मुजफ्फरनगर मे महिमा धीमान केस मे तथा आकाश विश्वकर्मा को अपमानित करने की घटना मे सरकार ने कोई मदद नही की। (Ram Asare Vishwakarma)

बेटी के साथ बलात्कार पर भाजपा नेता रहे मौन

उन्नाव पीलीभीत शाहजहांपुर मे विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ बलात्कार हुआ भाजपा के नेता मौन रहे। सपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के पट्टे का आदेश तथा नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया गया, जिसे भाजपा सरकार मे रोका गया। अखिलेश यादव ने समाज को नौकरी रोजगार देने का जो मार्ग प्रशस्त किया था, भाजपा सरकार ने उसे रोकने का काम किया। सपा सरकार मे आपको भागीदारी दी गयी तथा आपका सम्मान भी बढाया गया था तथा नौकरी रोजगार का प्रबन्ध भी किया गया था। (Ram Asare Vishwakarma)

पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने दी कोरोना संकट निपटने के लिए जिलाधिकारी को दो लाख रूपये की सहयोग राशि

Related News