दिल्ली। आज के दौरा में सोशल साइड में कुछ ऐसे ऐप आ चुके है जिसका युवा पीड़ी को नशे की लत सी लग गयी है। जी हां जैसा की आप जानतें होंगे की इन दिनों लोगों में TikTok का नशा छाया हुआ है, जो की पीछा छुड़ाने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां आपका बतादें की टिप्पणियांइन दिनों टिकटॉक का नशा युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी नशे की लत के चलते गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक लड़की ने घर छोड़ दिया।

Gold and Silver Rate : सानो व चांदी में के भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए इसके भाव
दरअसल लड़की के परिजनों ने उसे टिकटॉक चलाने से मना किया था। इसी पर लड़की नाराज हो गई और उसने घर छोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना प्रभारी को दी है, जिसके बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से लड़की को नजदीक में ही सुशांत सिटी में उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में लड़की ने कहा कि घर वाले टिक टॉक नहीं बनाने देते इसलिए नाराज होकर घर छोड़ दिया था। इससे पहले गुरुवार को आंध्र प्रदेश से एक खबर आई थी जहां एक पति ने अपनी अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट की थी।http://www.upkiran.org
_1534790476_100x75.png)
_177352965_100x75.png)
_1170052404_100x75.png)
_232065399_100x75.png)
_985944415_100x75.png)