यूपी में फिल्म अभिनेत्री पर हुआ हमला तो अभिनेता मयंक दुबे ने बोल दी ये बड़ी बात

img

लखनऊ। भोजपुरी की एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अराजकतत्वों द्वारा पथराव किये जाने से शूटिंग कर रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग बीच मे रोकनी पड़ी। इस हमले की अभिनेता मयंक दुबे ने निंदा किया कहा कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए ,संयोग अच्छा था कि पत्थर अभिनेत्री के सिर में लगा अगर आंख में लगता तो फिर उसका पूरा कैरियर ही बरबाद हो जाता।

Mani Bhattacharya and Mayank Dubey

उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी-अभिनेत्री

इस मसले पर घायल अभिनेत्री ने कहाकि जिस तरह से ये घटना हुई उसके बाद वो दुबारा जौनपुर के साथ उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दे की मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी है और वर्तमान समय मे एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी मणि एक किरदार निभा रही है।

फ़िल्म में सांसद तथा स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है तो अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म की शूटिंग पिछले दो हफ़्तों से जौनपुर में चल रही है। शुक्रवार को फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर स्टेशन के पास हो रही थी तभी अराजकतत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया और वो घायल हो गई।

प्रतिनिधि मंडल जल्द ज्ञापन देगा

इस घटना के विरोध में ‘उत्तर प्रदेश फ़िल्ममेकर एसोसिएशन ने भी घोर निंदा की संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द एक ज्ञापन देगा ।

Related News